पुष्पा हाई स्कूल लगा रहा प्राइमरी की ऑनलाइन क्लास
राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश दिया था | कि तत्काल सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन प्राइमरी क्लास पर रोक लगा दी जाये | जो भी इस का पालन नहीं करेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी | मगर कुछ प्राईवेट स्कूल इस आदेश का पालन करते नहीं दिखे और आदेश की अवहेलना करते हुए अभी भी लगातार ऑनलाइन क्लास लगा रहे हैं |
निजी स्कूलों द्वारा प्रायमरी के बच्चों छोटे बच्चों में मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कराने से कई शिकायतें मिल रही हैं | इस वजह से तत्काल ऑनलाइन क्लास पर राज्य शिक्षा केंद्र ने रोक लगा दी थी | आज पूरा देश में कोरोनावायरस की वजह से सरकारी और निजी सभी स्कूल बंद पड़े हैं | ऐसे में बहुत से स्कूल बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं | जबकि मध्यप्रदेश के शासन शिक्षा विभाग ने आदेश पारित कर सभी सरकारी स्कूलों को प्राइमरी यानी कक्षा 5 तक किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया है | और यदि कोई संस्था इस आदेश का पालन नहीं करती हैं | तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी | स्कूल की मान्यता भी खत्म की जा सकती है | पर ऐसे में टीकमगढ़ शहर में संचालित पुष्पा हाई स्कूल शासन के नियमों की अनदेखी कर प्राइमरी के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है और इस एवज में अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है | अभिभावकों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि हमारे बच्चों को हमें जबरदस्ती एंड्राइड मोबाइल देना पड रहा हैं और नेट बैलेंस डलवाना पड़ता है | जिससे बच्चों की स्कूल के द्वारा थोपी जा रही ऑनलाइन पढ़ाई हो सके | स्कूल पहले से भी शासन के नियमों की अनदेखी करता रहा हैं | यहां पर ड्रेस और किताबें बदलने का प्रचलन है जिसके बदले उस स्कूल को मोटा कमीशन मिलता है | जब ने पुष्पा स्कूल के प्रचार से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी सामने नहीं आया | इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ हर्षित पंचोली से बात की गई | तो उन्होंने जानकारी हासिल कर कार्रवाई करने की बात कही हैं |