उड़ीसा से महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक
होशंगाबाद में नारकोटिक्स की टीम ने गांजा तस्कर गिरोह पर कार्यवाई करते हुए छः किलो गांजा जब्त किया है | बताया जा रहा है फलों की कैरेट में गांजा छुपा कर ले जाय जा रहा था | जिसके बाद सूचना मिलने पर नारकोटिक्स की टीम ने गंजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है |
उड़ीसा से महाराष्ट्र गांजा ले जा रहे तीन लोगों को इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया | नारकोटिक्स अधिकारी ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की उड़ीसा से एक मिनी ट्रक महाराष्ट्र जा रहा है जिसमे गांजे की तस्करी की जा रही है | जिसके बाद टीम ने जब रसूलिया रेलवे फ़ाटक के पास ट्रक को चैक किया तो | उसमे फलों की खाली कैरेट के नीचे 6 किलो गांजा मिला | . जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया | और इनसे पूछताछ की जा रही है |