सिंगरौली में टिड्डी दल का खौफ
  Locust party

बाघ यंत्र व् सायरन बजाकर भगाया

 

 कोरोना से तो जैसे तैसे किसान संभल पाया  | की अब टिड्डी दाल ने किसानो की नींद उदा दी हैं |  किसानो को दर हैं की अगर या टिड्डी दाल बैठ गया तो पूरी फसल चट कर जाय गए |  टिड्डी दाल को भागने के लिए |  किसानों ने प्रशासन से मदद मांगी हैं  | 

विजुअल सिंगरौली जिले के कई क्षेत्रों मे  2 दिनों से टिड्डीयो का दल बरगवां , देवसर , नवानगर सहित सरई छेत्रों में पहुंचा हैं  |  सरई तहसील अंतर्गत ग्राम साजापानी में टिड्डीयो का दल देखकर स्थानीय व्यक्तियों ने स्थानीय  सरई प्रशासन को सूचना दि  |  प्रशासन को सूचना मिलते ही सरई क्षेत्र में प्रशासनिक अमले के साथ एसडीम विकास सिंह प्रभारी तहसीलदार संपदा सर्राफ व उनकी  टीम  द्वारा |   विभिन्न तरीके से  टिड्डी दल को भगाने का  प्रयास किया जा रहा है  |  स्थानीय किसानों ने बताया  की गर्मी के सीजन में हम लोग सब्जियां लगाते हैं जिससे टिड्डिओ  द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया गया है  | 

|   हालांकि सरई क्षेत्र में एसडीएम विकास सिंह  व उनके प्रशासनिक अमले  द्वारा सायरन बजाकर और वाद्य यंत्र डफले द्वारा आवाजें कर टिड्डीयों को भगाया जा रहा है |  इसके पहले भी चितरंगी क्षेत्र में टिड्डियों ने आक्रमण किया था  | वहां भी प्रशासनिक अमलें द्वारा विभिन्न तरीके से टिड्डीयों को जिले के सीमा से बाहर भगाया गया था  | फिर से जिले में टिड्डीयों का आगमन हुआ है |  हालांकि जिला प्रशासन कह रहा है कि हम लोग हर तरीके से इनको अपने जिले की सीमा से बाहर भगाएंगे |