थाना परिसर में महिला ने खाया जहर
  Attempt to commit suicide

पति की गुमशुदगी से थी परेशान

 

पति की गुमशुदगी से एक महिला इस कदर परेशान हो गयी | की थाने में ही जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की  |  महिला के कीटनाशक खाते ही थाने में हड़कंप मच गया महिला को आनन-फानन में पहले भितरवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया है महिला अपने पति को तलाशती हुई बेल गढ़ा आई थी ।आरोप है कि महिला की सुनवाई नहीं हो रही थी इसके चलते उसने जहर खाया है।

ग्वालियर जिले के बेलगढ़ा थाना परिसर में एक महिला अपने पति को ढूंढने की गुहार लगा रही थी  | जब उसे लगा की उसकी सुनवाई नहीं हो रही हैं तो उसने  ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की  | पता चला है कि महिला गीता मोंगिया गुना जिले की रहने वाली है  | वह अपने प्रेमी को तलाशती हुई 2 दिन पहले बेलगड़ा पहुंची थी  |  और पुलिस से अपने पति को वापस दिलाने की मांग कर रही थी |  प्रेम संबंधों का हवाला देकर पुलिस ने इस मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया |  यह भी पता चला है कि प्रेमी पवन मंगल लॉकडाउन से पहले अपने गांव बेलगढा आया था  | 

|  तब से वह वापस गुना नहीं लौटा |  महिला गुना में प्रिंस कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है | वह 2 दिन पहले ही बेल गढ़ा आई थी |  यहां उसने पति को काफी तलाश किया लेकिन वह उसे नहीं मिला तब उसने पुलिस के पास जाकर आवेदन लगाया और पवन को साथ ले जाने की मांग रखी

| लेकिन पुलिस ने महिला गीता की बातों को गंभीरता से नहीं लिया  | आखिरकार महिला ने कीटनाशक पदार्थ थाना परिसर में निगल लिया |  यह देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए उसे ग्वालियर के जयारोग्य स्थित सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया है |  जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है |