सिंधिया के खिलाफ गोविन्द सिंह ने खोला मोर्चा
पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | सिंह ने कहा अब समय आ गया है | उपचुनाव में लोकतंत्र के साथ सौदा और गद्दारी करने वाले सिंधिया परिवार के मुखिया को सबक सिखाया जाए |
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार पर हमला बोला और कहा है कि 1857 में यदि इस परिवार ने वीरांगना लक्ष्मीबाई और अमर शहीद अमरचंद बांठिया का साथ दिया होता तो देश कभी का आजाद हो गया होता | लेकिन सिंधिया राजपरिवार ने देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का साथ दिया | लेकिन अब समय आ चुका है कि उपचुनाव में लोकतंत्र के साथ सौदा और गद्दारी करने वाले इस परिवार के मुखिया को सबक सिखाया जाए और कांग्रेस को उपचुनाव में सभी 16 सीटों पर विजय मिले |