बस ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  Bus operator

कोरोना काल का मोटरयान कर खत्म करें

 

टीकमगढ़ में  जिला बस ऑपरेटर  एसोसिएशन  ने  कलेक्टर को मुख्यमंत्री  के नाम एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि लॉकडाउन और कोरोना काल टैक्स पूरी तरह माफ़ किया जाए  | क्योंकि इस दौरान कोई कारोबार नहीं हुआ है  | 

बस ऑपरेटर्स का कहना हर कि कोरोना संक्रमण महामारी के कारण 22 मार्च से 30 जून 2020 तक यात्री वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था  | अतः इस अवधि का कर ख़त्म किया जाना चाहिए  | कलेक्टर को दिए ज्ञापन में  संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है उक्त अवधि  में मोटरयान कर पूर्ण रूप से खत्म किया जाना  जरुरी है  | जनहित में  श्रमिकों को लाने ले जाने के लिए शासन द्वारा जो  बसें  अधिकृत की गई थी |  उनको  कोई परमिट नहीं लगता है |  उन्होंने मांग की है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के कारण भारत में दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्यप्रदेश में   पेट्रोल डीजल बहुत मंहगा है | ऐसी  स्थिति में मध्यप्रदेश में वाहन  का व्यवसाय घाटे में जा रहा है | इसलिए  50% यात्री बसों के किराए में बढ़ोतरी की परमिशन दी जाए  |