गाय की तस्करी करने वाले पकडे गए
 Cow smuggler

एक फरार 34 गायें बरामद की गई

 

गायों को तस्करी कर ले जा रहा एक ट्रक पुलिस ने पकड़ा है |  इस ट्रक में 34 गायों को ले जाया जा रहा था  |  ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है | वहीँ ट्रक में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया है  | 

छतरपुर के नौगांव थाने  में पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक  से गो वंश  तस्करी कर  तिगैला की ओर जा रहा है  | मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर घेरा बंदी कर ट्रक  को रोका और  चालक को पकड़ लिया  | ऐसे में मौका देखकर   ट्रक हेल्पर भाग निकला  | पुलिस ने ट्रक से   गो वंश को  निकालकर बुन्देखण्ड गोशाला के सुपुर्द किया  |   ट्रक में   पर 34 गो वंश जिसमें 7  बछड़े व 27 गाय भरे हुए थे  |