सड़े गेहू को चुपचाप लगाया गया ठिकाने
मध्यप्रदेश में सरकारी कारिंदों की लापरवाही से हर बार बारिश में बड़ी मात्रा में गेहूं खराब हो जाता है | इसके बावजूद सरकारें कुछ भी सिखने को तैयार नहीं हैं | सिवनी में इस बार भी सरकारी सिस्टम की लापरवाही से गेहूं सड़ गया | जिसे चुपचाप ठिकाने लगा दिया गया है |
देश में बेहतरीन क्वालिटी का गेहूं उत्पादन करने वाला राज्य मध्य प्रदेश है यहाँ गेहू की बम्फर पैदावार होती है | महाकौशल का सिवनी हमेशा बेहतर और उच्च क्वालिटी के गेहू उत्पादन के लिए जाना जाता है | लेकिन हम जो आपको तस्वीर दिखाने जा रहे है ये आपको गुस्सा दिलाने वाली हो सकती हैं
सड़े हुए सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते सैंकड़ों किविंटल अनाज सड गया जो अब किसी उपयोग के लायक नहीं रहा | अनाज की ऐसी तस्वीरें देख कर आपको भी गुस्सा आ जाएगा | बारिश की वजह से सड़ गए गेहूं को ठिकाने लगाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया | जी हां ऐसी तस्वीरें आपने पहले कभी नही देखी होंगी जहां बारिश में भीगा लगभग ढाई सौ क्विंटल गेहूं जेसीबी से उठाकर ठिकाने लगाया गया।सिवनी के गणेशगंज सोसाइटी में ढाई सौ क्विंटल गेहूं बारिश के पानी में भीगकर सड़ गया | जिसके बाद इस सड़े गेहू से बदबू आने लगी | बदबू की वजह से आसपास के लोगों को काफी मुश्किल होने लगी | ऐसे में इस गेहूं को हटाने के लिए जेसीबी और ट्रेक्टर का इस्तेमाल किया गया | सिवनी जिले के खरीदी केंद्रों में किसान के गेहू का क्या हश्र हो रहा है ये इन दृश्यों को देखकर समझा जा सकता है| ये दृश्य सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए भी पर्याप्त हैं |