अब बड़े तालाब भी बनेंगे पर्यटन केन्द्र
अशोक मनवानीमध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा 10 विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पर्यटन विभाग ने 21 नवंबर को इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अब प्रदेश में पुरातत्व महत्व के स्थानों और प्राकृतिक सुंदरता वाले स्थानों के साथ ही बड़े जलाशय भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।राज्य पर्यटन विकास परिषद ने जिन 10 क्षेत्र को विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित किया है इनमें इंदिरा सागर-खण्डवा-(संपूर्ण पुनासा तहसील क्षेत्र), बाणसागर- (ब्यौहारी तहसील जिला शहडोल/मैहर एवं रामनगर तहसील जिला सतना), गांधी सागर- (भानपुरा तहसील जिला मंदसौर, रामपुरा तहसील जिला नीमच), खजुराहो (तहसील राजनगर जिला छतरपुर), दतिया - (तहसील और जिला दतिया क्षेत्र), ओरछा -(तहसील ओरछा जिला टीकमगढ़), साँची- (तहसील और जिला रायसेन तथा तहसील और जिला विदिशा), माण्डू- (नालछा तहसील जिला धार), तवानगर (मड़ई, इटारसी तहसील शहरी क्षेत्र छोड़कर एवं सोहागपुर तहसील जिला होशंगाबाद) एवं तामिया-पातालकोट (तामिया तहसील जिला छिंदवाड़ा) शामिल है।