स्निफर डॉग ने पकड़ा माँ का हत्यारा बेटा
  Sniffer dog

कलयुगी बेटे ने की माँ की हत्या

 

एक अंधे क़त्ल की गुथी को स्निफर डॉग ने  सुलझा दिया  |   स्निफर डॉग जॉन्टी खून सूंघने के बाद घर में ही चक्कर लगाता रहा, इस बीच अचानक उसने मृतका के बेटे जितेंद्र का हाथ अपने मुंह में दबाकर हत्या का संदेह जता दिया   और कलयुगी बेटे के कारनामे का खुलासा हो गया  | 

न्यू कृष्णा कॉलोनी में ताराबाई उर्फ रेनू चौहान के अंधे कत्ल की गुत्थी फोरेंसिक पड़ताल व डॉग जॉन्टी की मदद से पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली  |  जॉन्टी ने पहले दिन ही हत्या का इशारा मृतका के बेटे जितेंद्र की तरफ किया था  |  पुलिस ने जितेंद्र को केंद्र में रखकर पड़ताल शुरू की  | फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव का मत था कि कोई बाहर का व्यक्ति अंदर नहीं आया है |  हत्या के बाद कोई घर से बाहर नहीं  गया है |  क्योंकि मृतक का खून घर के ही अंदर तक ही फैला मिला है  |  ठोस साक्ष्य मिलने के बाद जितेंद्र को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया |  उसने पुलिस को बताया कि बुधवार रात 11 बजे वह किचन में अपने लिए चाय बना रहा था |  उसी समय मां चिल्लाकर बोली- काम-धंधा कुछ करता नहीं  | कभी दो पैसे कमाकर हाथ पर रखे नहीं और साहब को रात में चाय चाहिए |  यह बात जितेंद्र को इतनी चुभ गई कि उसने मां की हत्या कर दी  |  उसने सोती मां  की कनपटी पर हथौड़े से प्रहार किया   |  उसके बाद फनर से उसका गला रेता और गर्दन पर पेचकस से भी कई वार किए  |  इसके बाद बाथरूम में जाकर कपड़े साफ किए और बाद में पत्नी के पास जाकर सो गया  |