नेता रवि की हत्या का वीडियो हुआ वायरल
 Video viral

10 आरोपियों ने मिलकर की थी रवि की हत्या

हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार कार बरामद

 

 

बेखौफ दिनदहाड़े एक युवक की हत्या करना जैसे मामूली सी बात हो | वायरल वीडियों को देख कर ऐसा लगता हैं की जैसे इन हत्यारों को किसी का खौफ नहीं हैं और हत्या जैसा कांड इनके लिए मामूली सी बात हो | एक युवक पर दस लोग अचानक से हमला बोल देते हैं और लाठी डंडे धारदार हथियारों से मार कर भी मन नहीं भरता तो गोली चला देते हैं | युवक विहिप का होशंगाबाद जिला गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा हैं | 

शहर के व्यस्ततम रेलवे अडंर ब्रिज के नीचे दिन दहाड़े एक युवक की हत्या 9 लोगो ने मिलकर कर दी |  पचमढ़ी रोड निवासी रवि विश्कर्मा अपने एक अन्य साथी के साथ होशंगाबाद से वापिस आ रहा था |  करीब 6 बजे पिपरिया शहर के सबसे व्यस्ततम अंडर ब्रिज के नीचे से जब रवि और  उसका साथी भूरा अपनी कार से अडंर ब्रिज के पास पहुंचे थे | तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने रवि की कार रोक कर हमला कर दिया |  इस हमले में करीव 20 मिनिट तक रवि पर लाठी डंडे धारदार हथियारों से हमला किया और ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी  | घटना में रवि की मौत स्पॉट पर ही ह्यो गई |  रवि ने जब दम तोड़ दिया उसके बाद आरोपो वहां से फरार हो गए  | घटना की जानकारी लगते ही शहर के मंगलवारा थाना और  स्टेशन रोड पुलिस ने पहुंच कर डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा | घटना के बाद पिपरिया sdop शिवेन्द्रू जोशी ने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से ये घटना हुई है मामले की छानबीन की जा रही है | विहिप के होशंगाबाद जिला गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या करके भागे एक आरोपी राहुल पटेल को पुलिस ने नयागांव से गिरफ्तार किया है। उसकी कार भी बरामद कर लो गई हैं  |  ये हत्यारा नयागांव में रिश्तेदारों के घर में छुपा हुआ था  |  अन्य 9 आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होने की संभावना बताई जा रही है |  हत्या करने के बाद आरोपी कार व बाइकों से भाग गए थे  | पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग स्थानों पर आरोपितों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं  | आरोपियों के परिजनों व मित्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है  | देर शाम आईजी आशुतोष राय ने पिपरिया पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली |  उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों के पकड़ने के निर्देश दिए हैं | पुलिस ने रवि के छोटे भाई अमित विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी नित्तू वंशकार, मुन्नाा गुर्जर, संजू पटेल, नितिन सिलावट, रज्जू पूर्विया, अब्बी तिवारी, अभिषेक चौरसिया, कल्लू मेहरा, अजीत पटेल व राहुल पटेल के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है | हत्या करके सभी फरार हो गए हैं |  इस वारदात का वीडियो किसी राहगीर ने सोशल मीडिया में वायरल किया था | वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों को पकड़ने के लिए एसपी संतोष सिंह गौर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है  | इसके बाद आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग स्थानों पर गई हुई हैं  | नयागांव के एक खेत के पास से आरोपितों की कार बरामद की है |  इस कार में कोई नंबर नहीं लिखा है | रवि की हत्या करके 3-4 आरोपित कार से व अन्य बाइक से भागे थे  |  आरोपियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिले व अन्य जिलों की सीमा पर नाकाबंदी करके आरोपियों को तलाश किया जा रहा है  | रवि हत्याकांड में शामिल सभी दस आरोपित आदतन अपराधी हैं। इन पर अड़ीबाजी, मारपीट, लूटपाट के मामले दर्ज हैं। मुन्नाा गुर्जर एवं नित्तू वंशकार पर 2018-19 में जिला बदर की कार्रवाई हुई है | नित्तू पर रासुका भी लगाया गया था |