ड्राइवर ने की स्कूल टीचर की पिटाई
Teacher beating

नवोदय स्कूल के ड्राइवर की गुंडागर्दी

 

छतरपुर  मे एक टीचर  की पिटाई उन्ही  के स्कूल के डाईवर ने कर दी |  पूरी घटना स्कूल मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई  | घटना नौगांव के नवोदय स्कूल की है | 

नवोदय स्कूल मे पदस्थ टीचर  पी के गुप्ता और स्कूल के डाईवर ओ पी शुक्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद | डाईवर की हरकत से टीचर के परिवार के लोग भी परेशान थे | इसी विवाद को निपटाने के लिये स्कूल के प्रिसिपल ने अपने रूम पर दोनो को बुलाया था |  जब प्रिसिंपल से टीचर  की बात हो रही थी ,तभी डाईवर ने अचानक अपना आपा खोया और पास ही रखी  कुर्सी से टीचर पर हमला बोल दिया  | कुर्सी  लगने से टीचर  नीचे गिर  गए और बेहोश हो गए     | टीचर के बेहोश होते ही प्रिसिंपल रूम मे हड़कंप मच गया |  बाद मे वही डाईवर जिसने कुसीँ टीचर को मारी थी ,वह पानी की बोतल लेकर आता है ,और बेहोश पडे  टीचर को पानी डालकर होश मे लाता है  | डाईवर की इस हरकत से पीडित टीचर ने नौगांव थाने मे शिकायत है ,जिस पर पुलिस ने आरोपी डाईवर के खिलाफ मामला दर्ज  कर लिया है |  वही प्रिसिंपल ने डाईवर की इस हरकत के खिलाफ अपना जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेजकर उस पर विभागीय कारवाई को लिखा है |