गोलियां चलने से मची अफरा तफरी
छतरपुर घुवारा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने अपने भाई को गोली मार दी | फायरिंग से इलाके में दशहत फैल गई | पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है | घुवारा मे जमीनी विवाद को लेकर पूर्व विधायक के पी ए को चचेरे भाइयों ने गोली मार दी | गोली लगने से घायल हुए पूर्व विधायक के पी ए को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है | वार्ड क्रमांक छः आजाद मुहल्ला के निवासी रमाकांत शुक्ला बीती रात छत पर टहल रहे थे , तभी पास में रहने वाले चचेरे भाई राकेश शुक्ला की पत्नी कमलनी शुक्ला आई और जमीन के वसीयत नामे पर से चल रहे विवाद पर गाली गलौज करने लगी | तभी वहाँ पर राकेश शुक्ला ,ब्रजेश शुक्ला ,अभिनव शुक्ला, अविनाश शुक्ला ,इंद्रपाल सिंह घोषी सहित एक अज्ञात व्यक्ति आया और सभी लोग कट्टे से फायर करने लगे जिससे एक गोली रमाकांत के दाएं कंधे को चीरती हुई निकल गयी | गोली बारी की आवाज से मुहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया , घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी |