15 जुलाई तक चलेगा किल कोरोना अभियान
सिंगरौली में किल कोरोना अभियान का आरम्भ कलेकटर राजीव रंजन मीणा ने किया | अब 15 जुलाई तक कोरोना की जाँच और उसके खात्मे के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे| किल कोरोना अभियान से संदिग्ध मरीजों की जल्द पहचान हो सकेगी | कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और कोरोना के संक्रमित मरीजों की जल्द पहचान के लिए किल कोरोना अभियान शुरु हुआ है | सिंगरौली में इस अभियान की शुरुआत कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने की वही देवसर विधायक सुभाष वर्मा ने खुटार में | जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक ने जियावन देवसर में इसे शुरू किया | कलेक्ट्रेट में हुए समारोह में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अधिकारी ऋतुराज | सीएमएचओ आरपी पटेल मौजूद रहे | अभियान के तहत सर्वे टीम घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों की जांच करेगी और संदिग्ध पाए जाने वाले मरीजों का तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लेगी |