डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि देश हित में नहीं
 Memorandum

सपाक्स ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 

सिंगरौली  मर सपाक्स पार्टी  ने देश और प्रदेश में बढ़ती हुई डीजल पेट्रोल की कीमत के विरोध में  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा  | सपाक्स का कहना है कोरोना संक्रमण काल में लोगों के काम धंधे बंद हुए हैं ऐसे में इस मूल्य वृद्धि को देश हिट में नहीं कहा जा सकता  | 

सापेक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  दर्जनों की संख्या में  राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर एस पी मिश्रा  को ज्ञापन सौंप कर मांग की है की कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगो के व्यापार धंधे बंद है | नौकरियां चली गई  हैं  |  गरीबी भुखमरी  के हालात  में जी रहे हैं  |  ऐसे में बेतहाशा डीजल पेट्रोल की कीमत में   वृद्धि देश  हित में नही है | इस महगाई से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है  |