जो मास्क नहीं लगाएगा उस पर होगा जुर्माना
 Warning

पहले पुलिस की समझाइश फिर होग एक्शन  

 

सिंगरौली में लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न मास्क लगा रहे हैं |  ऐसे लोगों को पुलिस समझाइश दे रही है  |  पुलिस का कहना है अगर लोग नहीं माने तो अब जुर्माना किया जाएगा  | 

सिंगरौली कोतवाली थाना प्रभारी  अरुण पांडे  शहर में  माइक  से लोगों को समझा रहे हेर्न कि  जो भी व्यक्ति नियम का पालन ,नहीं करेगा  | मास्क नहीं लगाएगा  | सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उसके ऊपर जुर्माना लगाया  जाएगा  | पुलिस ने बैढऩ के तुलसी मार्ग, मस्जिद मार्केट, अम्बेडकर चौक, काली मंदिर रोड सहित भीड़-भाड़ इलाकों का भ्रमण किया  |  कोतवाल पुलिस ने जिन  दुकानदारों के   पास ग्राहकों की भीड़ थी  | उन्हें साफ लहजे में निर्देश दिये  कि  अब तो सुधर जाओ  |  व्यापारी  ग्राहकों को गोले में खड़ा करके  सामान दें, अगर व्यापारी व  ग्राहक नियम का पालन नहीं करेंगे और इसी तरह लापरवाही करते रहेंगे तो मजबूर होकर पुलिस को सख्त कार्यवाही करते हुए  दोषी व्यक्तियों के ऊपर जुर्माना लगाना पड़ जायेगा |