उपचुनाव से साबित होगा कौन टाइगर है
 KAMALNATH

कमलनाथ के निशाने पर बीजेपी और सिंधिया

 

सैलाना में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया व भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उपचुनाव के परिणाम साबित कर देंगे कि कौन टाइगर है और कौन पेपर टाइगर |  कमलनाथ ने कहा मैं महाराजा नहीं हूं  |  मैं मामा नहीं हूं |  मैंने कभी चाय नहीं बेची  | मैं तो बस कमलनाथ हूँ | 

एमपी किए सियासत में टाइगर की धूम मची हुई है  | सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत के पिता पूर्व मंत्री स्व. प्रभुदयाल गेहलोत की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में  पहुंचे कमल नाथ ने  कहा 33 मंत्रियों में से 14 ऐसे हैं, जो वर्तमान में विधायक नहीं हैं, यह सौदा नहीं तो और क्या है? यह मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं  |  भाजपा के उन विधायकों के प्रति सहानुभूति है जो योग्य और काबिल होने के बाद भी मंत्रिमंडल में स्थान नहीं पा सके हैं |  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ | 

कमल नाथ ने उपस्थित कांग्रेसजनों पूछा कि क्या माफिया पर अंकुश लगाना  |  किसानों के कर्ज माफ करना गुनाह है? अगर है तो यह गुनाह मैंने किया है

| 15 माह की सरकार में बाकी का समय तो हमारा आचार संहिता व अन्य कार्य में चला गया  | काम करने  के लिए तो सिर्फ साढ़े ग्यारह माह ही मिले

| 26 लाख किसानों का कर्ज हम माफ कर चुके थे, बाकी की प्रक्रिया चल रही थी और धोखेबाजों ने सरकार गिरा दी  |