नशा कारोबारियों पर पुलिस की नजर
सिंगरौली पुलिस ने एक बार फिर नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा और एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है | बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध आपरेशन शिकंजा के में कार्यवाही करते हुए बहुचर्चित गांजा तस्कर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया | इसके खिलाफ बरगवां पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी | पुलिस टीम ने गांजा की खेप ले कर भाग रहे तस्कर मुकेश को उज्जैनी गांव में घेराबंदी कर पकड़ा | उसके पास से 6 अलग अलग पैकेट में रखे 9 किलो 300 ग्राम गांजे को बरामद किया गया |