अब अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा
सिंगरौली के देवसर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला और लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी | पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की बात भी कही है |
यातायात को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए देवसर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला | कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखने व मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को हिदायत भी पुलिस ने दी | देवसर के एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि देवसर के बाजार की स्थिति ठीक नहीं है | इसलिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाई जाएगी | ताकि यातायात व्यवस्था वह आम जनों को समस्या ना हो |