देवसर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
 Flag march

अब अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा

 

सिंगरौली के देवसर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला और लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी  | पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की बात भी कही है | 

यातायात को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए देवसर में पुलिस ने  फ्लैग मार्च निकाला  |  कोरोना  संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखने व मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को हिदायत  भी पुलिस ने दी  | देवसर के एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि देवसर  के बाजार की स्थिति ठीक नहीं है  | इसलिए  अवैध अतिक्रमण  के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़  बनाई जाएगी  | ताकि यातायात व्यवस्था वह आम जनों को समस्या ना हो  |