हर जगह लगेंगे मुनगा के पौधे
छत्तीसगढ़ में सरकारी इमरतों के आसपास मुनगा फली के पौधे लगाने का विशेष अभियान चलाया है | एक सब्जी के अलावा मुनगा एक आयुर्वेद औषधी भी है | छत्तीसगढ सरकार ने सेहत के लिहाज से उपयोगी पौधों को स्कूल कालेज छात्रावास आवासीय कालौनियों एवं शासकीय कार्यालयों मे लगाने का फैसला किया है | इसमें भी खासकर मुनगा फली के पौधो को रोपण का अभियान चलाया है | इस अभियान का विधिवत शुभारम्भ करते हुए वनमण्डल कोण्डागांव मे स्थानीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकार ने पौधारोपण किया | वन मण्डल के डी.एफ.ओ. एस.डी.ओ. सहित सभी वन कर्मियों ने पौधे लगाए | मुनगा मे प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होने के कारण इसे सेहत के लिए बेहतरीन आहार समझा जाता है. | इस की फली | फूल और पत्तों की जहां सब्जी बनाई जाती है तो वहीं इस पेड की जड भी आयुर्वेद मे औषधी मानी जाती है |