एक की मौत वारदात में छः लोग थे शामिल
17 सालों से चले आ रहे जमीनी विवाद ने एक व्यक्ति की मौत हो गई | विवाद इस कदर बढ़ा की एक ही परिवार के एक सदस्य ने दूसरे को गोली मार दी और फरार हो गया | सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत राजावर नौगई गांव में | दो केवट परिवारों के बीच गोलीयां चली जिसमें राजेश केवट नामक के व्यक्ति की मौत हो गई | बताया जा रहा हैं की इन दोनों परिवारों के बीच 17 सैलून से जमीन का विवाद चला आ रहा हैं | जमीन के इसी विवाद को लेकर कहा सुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की | पहले तो राजेश केवट के साथ मारपीट की गई और फिर उसे गोली मार दी | इस पूरी घटना में 6 आरोपि शामिल थे | रवि शंकर , बबन ,अर्जुन , रमाकांत , छोटू ,सोनू , शिवदत्त ,यह सभी लोग फरार बताये जा रहे हैं | गोली लगने की वजह से राजेश केवट की मौत हो गई हैं | यह सभी आरोपी व मृतक एक ही परिवार के ही बताए जा रहे हैं |