मंत्रियों को विभाग का वितरण बुध को
 Shivraj Singh Chauhan

सिंधिया के मंत्रियों को लेकर फंसा है पेच

 

मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार तो बन गई है लेकिन मंत्रियों को विभाग बांटने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिल्ली तक दौड़ धूप करना पडी |  सिंधिया के मंत्रियों के विभगों को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया  | इसलिए अब मंत्रियों को विभागों का वितरण बुधवार को होगा  | 

मंत्रियों को विभाग बाँटने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  के पसीने छूट गए  और उन्हें विभाग बंटवारे के लिए दिल्ली की शरण लेना पड़ी |  कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरा के बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को लेकर ऐसा पेच फंसा की विभाग वितरण का काम मुख्यमंत्री के हाथ से निकलकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुँच गया  | विभाग वितरण को लेकर सिंधिया और सीएम शिवराज की बीच बातचीत के बावजूद कोई रास्ता नहीं निकला |  कुछ महत्वपूर्ण मलाई दार विभाग सिंधिया अपने मंत्रियों के लिए और शिवराज सिंह अपने मंत्रियों के लिए चाहते थे  | इसी बात से सरकार सिंधिया और शिवराज समर्थकों में बंट गई और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है  | बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया से   सूचि ले ली है | आज शाम तक बीजेपी तय कर लेगी कि किसको क्या दें है  | और फिर उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विभागों का बंटवारा करेंगे  |