सरपंच के खिलाफ कसेगा शिकंजा
एक सरपंच और उसके बेटों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है | इन गुंडों ने एक युवक को सड़क पर मार पार कर अधमरा कर दिया | इन लोगों की गुंडागर्दी से इलाके में डर का माहौल है और ऐसे में भी पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है |
सिंगरौली के चितरंगी में खैडार सरपंच रामनारायण चतुर्वेदी और उनके बेटों ने सरेआम बीच सड़क पर एक युवक को बेरहमीपूर्वक पीटपीट कर अधमरा कर दिया | इस मामले में सरपंच उसके रसूख व गुंडई के आगे नौडिहवा पुलिस भी कार्रवाई करने से बेबस नजर आ रही है | सरपंच रामनारायण उर्फ़ मुन्नीराम चतुर्वेदी, उनके बेटो और भतीजे ने अपने ही परिवार के खैडार गांव के मातेश्वरी प्रसाद चतुर्वेदी को आपसी रंजिश में लाठी डंडे लात घूंसों से पीटा और अधमरा छोड़ कर चल दिए | सरपंच द्वारा लाठी से प्रहार करते हुए ऐसा ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है | जिसमे युवक चीखता चिल्लाता नजर आ रहा है | लेकिन उसे बचाने गांव वाले भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे | सरपंच और उसके बेटो ,भतीजे की दबंगई से गांव के लोगों में भय का माहौल है | पीड़ित मातेश्वरी के परिजनों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया है। जहा उसका उपचार चल रहा है | पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरपंच द्वारा मारपीट करने का वीडियो आया है | मामले की जांच कराई जा रही है यदि मामला दर्ज नहीं हुआ होगा तो जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा | जो भी व्यक्ति दोषी है उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी |