ब्लाक मेडिकल अफसर कोरोना पॉजिटिव
FIR on Doctor

परिवार के तीन और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव

टेस्ट में लिखवाये थे गलत नाम छुपाई जानकारी

स्वस्थ होने के बाद किया जायेगा गिरफ्तार

 

 कोरोना पॉजीटिव हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं |  बिना छुट्टी लिए ही यह डॉक्टर पहले तो उत्तरप्रदेश शादी में शामिल हुए उसके बाद न तो खुद को  कोरोनटीन किया न ही परिवार को | नतीजा यह निकला की यह ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर परिवार के 3 सदस्यों सहित कोरोना पॉजीटिव पाए गए है | 

सिंगरौली जिले के एक ब्लाक मेडिकल आफिसर के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है  |  ये ब्लाक मेडिकल अफसर |  कोरोना जैसी महामारी में इस डॉक्टर ने बेहद लापरबाही पूर्वक रवैय्या अपनाया  | इस डॉक्टर ने अपनी , अपने परिवार के साथ-साथ कई लोगो की जान को खतरे में दाल दिया हैं |  यह डॉक्टर पहले तो बिना अवकाश लिए सिंगरौली से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए और लौटने के बाद ना खुद  कोरोनटीन हुए और ना ही अपने परिवार को कोरोनटीन कराया | लौटकर आने के बाद से ही लगातार अपना काम भी करते रहे | अस्पताल में स्टाफ के साथ तो रहे ही |  इन्होंने मरीज भी देखा | इतना ही नहीं कई जगह यह सेम्पलिंग के दौरान कई मौकों पर यह विभाग की टीम के साथ अलग-अलग जगहों पर भी पहुंचे  | डॉक्टर की इस लापरवाही का पता तब चला जब इनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी |  तो इन्होंने पत्नी के साथ पुरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया | डॉक्टर ने अपनी गलतियों को छुपाने ने लिए टेस्ट करते समय अपनी पत्नी के नाम की जगह अपनी नौकरानी का नाम लिखवा दिया   | बच्चों के नाम भी इन्होंने गलत लिखबाये | इन सभी लापरवाही के आरोप में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है | स्वस्थ होने के बाद इनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी |