750 मेगावाट की सौर परियोजना का शुभारंभ
 Solar project

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित

 

विश्व की बड़ी सौर परियोजना में शामिल रीवा की अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया |  750 मेगावाट की इस परियोजना से 76 फीसद बिजली मध्य प्रदेश और 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को मिलेगी |  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से शामिल हुए  | 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में स्थापित 750 मेगावाट क्षमता वाली एशिया की सबसे बड़ी रीवा सोलर पावर प्लांट का उद्धाटन  |  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया | रीवा सोलर पावर प्लांट राष्ट्र को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है | 

| रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही हैं |  यह एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट है  | इसके लिए मैं रीवा सहित मध्य प्रदेश के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं | रीवा का ये सोलर प्लांट इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेकहा कि इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश के लोगों और उद्योगों को बिजली मिलने के साथ दिल्ली में मेट्रो रेल तक को इसका लाभ मिलेगा  | उन्होंने कहा कि रीवा की ही तरह शाजापुर, नीमच और छतरपुर में भी बड़े सोलर पावर प्लांट पर काम चल रहा है | ये तमाम प्रोजेक्ट जब तैयार हो जाएंगे तो मध्य प्रदेश निश्चित रूप से सस्ती और साफ-सुथरी बिजली का HUB बन जाएगा | और इसका सबसे अधिक लाभ मध्य प्रदेश के गरीब, मध्यम वर्ग के परिवारों को होगा, किसानों को होगा, आदिवासियों को होगा  | 22 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परियोजना का शिलान्यास किया था | रिकॉर्ड ढाई साल में यह योजना पूरी हो गई और जनवरी से बिजली उत्पादन शुरू हो गया | लगभग चार हजार करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के लिए विश्व बैंक ने कर्ज बिना शासन की गारंटी क्लीन टेक्नोलॉजी फंड के अंतर्गत सस्ती दरों पर दिया है  | यह परियोजना इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे प्रति यूनिट की दो रुपये 97 पैसे के हिसाब से मिलेगी, जो न्यूनतम है |  परियोजना से प्रतिवर्ष 15.7 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड के उर्त्सजन को रोका जा रहा है, जो दो करोड़ 60 लाख पेड़ों को लगाने के बराबर है | इस मौके पर राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल भी मौजूद थे |