सौ से ज्यादा संक्रमित अब तक पांच मौत
टीकमगढ़ में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से अब स्पष्ट होने लगा है की टीकमगढ़ में समुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है | टीकमगढ़ में अब तक Coronaसे 5 लोगों मौतें हो चुकी हैं और 100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं |
टीकमगढ़ में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है | कोरोना से अब तक पांच लोगों को मृत्यु हो चुकी है और संक्रमित लोगों का आंकड़ा सैंकड़े के पार हो गया है | इस संबंध में लोगों का कहना है 1 सप्ताह के अंदर कलेक्टर और एसपी के स्थानांतरण अन्य जगह कर दिए गए हैं | इससे टीकमगढ़ में आए मैं आये नए अधिकारियों को समझने में कुछ समय लगता है | इस दौरान टीकमगढ़ की हालत बद से बदतर हो गए हैं | लोग सोशल डिस्टेंस और mask का प्रयोग नहीं कर रहे हैं इस कारण टीकमगढ़ में संक्रमण बहुत तेजी से फैल गया | टीकमगढ़ का नरैया मोहल्ला रेड जोन बना दिया है | जहां पर सबसे अधिक संक्रमित मरीज और मौतें हुई | इसलिए प्रशासन को टीकमगढ़ में लगातार लॉकडाउन करना पड़ रहा है और पुलिस प्रशासन को और अधिक सर्तकता बरती जा रही है | क्योंकि कई पुलिस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं | टीकमगढ़ कलेक्टर ने भी जनता से अति आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकलने के लिए कहा है |