पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा
नक्सली की डायरी से मिले सुराग के कारण पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला है | डेविड नाम के नक्सली ने अपनी डायरी में नक्सलियों द्वारा जंगल में डंप किए गए हथियारों का लेखा जोखा लिख रखा था जिसके आधार पर यह जखीरा पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली |
राजनांदगांव में 1 जुलाई को छूरिया के जोक और कटेगा के समीप जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी | एक नक्सली को पुलिस ने दूसरे दिन सुबह झोपड़ी से घायल अवस्था में पकड़ा था | जिसका नाम डेविड बताया गया था | इसके बाद उससे बरामद डायरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी | डेविड की डायरी की बदौलत नक्सलियों द्वारा जंगल में जमीन में गाढ़े गए हथियारों का जखीरा पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली | डेविड छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के दर्रेकसा एरिया में सक्रिय होकर काम कर रहा था | डेविड के पास से एक एके 47, पिस्टल, मैगजीन सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए थे | डेविड के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है | जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं | डेविड के निशानदेही पर पुलिस ने सामानों का जखीरा बरामद किया है | डेविड उर्फ उमेश ने बताया कि ग्राम घोबेदल्ली- मांगीखोली- छुईपानी के बीच जंगल पहाड़ी में 4 अलग-अलग जंगल एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट एवं नक्सली साहित्य को स्टील के डिब्बेे में जमीन में गढ़ा कर रखा है |