टाइगर देखकर लोग हुए आश्चर्य चकित
अगर आप सड़क से जा रहे हों और बीच सड़क पर टाइगर बैठा हो तो यकीनन आप आश्चर्यचकित हो जायेंगे | ऐसा ही कुछ तब हुआ जब उमस से परेशान हो कर एक टाइगर सड़क के बीच में आकर बैठ गया | लोग इस नज़ारे का मजा लेते रहे |
अकसर पेंच नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले मार्ग के आसपास टाइगर की तस्वीरें देखने को मिल जाती है | ऐसा ही एक नजरा बीती रात देखने को मिला जहाँ टाइगर रोड के बीचोबीच बैठा नज़र आया | बताया जाता है कि रुखड़ से दूधिया मार्ग में पड़ने वाले मार्ग में अचानक एक टाइगर आ कर बैठ गया गर्मी और उमस से यह परेशान हो कर सड़क पर आ गया था | टाइगर को देखकर लोग रोमांचित हो उठे | बीच रोड में बैठे टाइगर की खूबसूत तस्वीर लोगों ने अपने अपने मोबाइल कैमरों में कैद की | आसपास से गुजरने वाली गाड़िया वही रुक गई | वीडियो में एक वन कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकरी को घटना की जानकारी देते हुए बता रहा है कि रोड के बीच एक टाइगर बैठा हुआ है, और वह किस तरह से व्यवहार कर रहा है | साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी अपने कर्मचारी को कुछ हिदायत दे रहे हैं | रोड पर दोनों तरफ लोगों गाड़िया रोक कर यह खूबसूरत नजारा देखते रहे |