कोचिंग संचालक परेशान ज्ञापन सौंपा
 Memorandum

दस-दस स्टूडेंट को पढ़ाने की मांगी इजाजत

 

परासिया में कोयलांचल कोचिंग एसोशियन   ने राज्यपाल के नाम  पर sdm को ज्ञापन सौंपा और कोरोना संक्रमण काल में दस -दस स्टूडेंट को एक साथ पढ़ाने की इजाजत देने की मांग की | कोयलांचल कोचिंग एसोशियन ने sdm को  ज्ञापन सौपा | जिसमे राज्यपाल से कहा गया है कि  जैसे सरकार ने कई लोगो को  सोशल  डिस्टेंस का पालन निभाते हुए |  व्यापार करने की इजाजत दी है  | उसी प्रकार से हम कोचिंग क्लासेस चलाने वालों को 10,10 विधार्थीओ को पढ़ाने की अनुमति प्रदान  करें |   क्योकि हम कोचिंग क्लासेस चलाने वालों को किराया और स्टॉफ का वेतन  देने के साथ  परिवार चलाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |