पत्रकार को धमकाने और गाली देने का मामला
 Fight with journalist

खनिज अधिकारी ने पत्रकार जो धमकाया

 

टीकमगढ़ में खनिज अधिकारी ने एक पत्रकार को धमकाया है  | पत्रकार ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है |  पुलिस मामले की जाँच कर रही है | पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती आवेदन में पत्रकार सूर्य प्रकाश ने आरोप लगाया है की जिला प्रभारी खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी ने उसके साथ  गाली गलौज और मारपीट की है |  जब टीकमगढ़ के खनिज अधिकारी  भगत नगर कॉलोनी में एक रेत से भरे ट्रक के  ड्राइवर के साथ बात कर रहे थे  

|   तभी वहां से गुजर रहे पत्रकार सूर्य प्रकाश ने मामले को मोबाइल से कवर करना शुरू कर दिया  | जैसे ही खनिज अधिकारी की नजर पत्रकार पर पड़ी  तो उन्होंने ने धमकाते हुए कवरेज न करने को कहा  |   लेकिन पत्रकार सूर्य प्रकाश उसको कवरेज करते रही  | मामले की गंभीरता को देखते हुए खनिज अधिकारी रेत से भरे हुए  ट्रक को देहात थाने पहुंचे  |  उनके पीछे पीछे पत्रकार सूर्य प्रकाश  भी  पहुंच गए |  जहां पर खनिज अधिकारी ने पत्रकार के साथ मारपीट की और गाली गलौज की |  जिसकी रिकॉर्डिंग थाने में लगे सीसी कैमरे में हो गई |  ये  खनिज अधिकारी शुरू से ही विवादों में घिरे हैं और पहले भी एक आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ बदतमीजी कर  चुके हैं  |  अब देखना   है प्रशासन  इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है |