बलात्कार की रिपोर्ट के लिए रिश्वत माँगी
नाबालिग से बलात्कार की रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस ने रिश्वत की मांग की | मामला सिवनी का है | ऐसे में सेना के एक जवान ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाईं है | सिवनी के आदेगांव के खूबी रैयत गांव में एक युवक ने नाबालिक लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया | जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन आदेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचे | जहां थाने में पदस्थ एएसआई राजेश दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पांच हजार रुपये, की रिश्वत मांगी | इस मामले में पीड़ित परिजनों ने एसपी से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है | रिपोर्ट लिखने की एवज रिश्वत ना देने के चलते पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई | पुलिस अधीक्षक सिवनी को लिखे आवेदन में पीड़ित परिवार के साथ सेना का एक जवान गौरीशंकर नेमा साथ गया | इस जवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है | सहायक पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में जांच का आश्वासन देते हुए पीड़िता की एफ आई आर दर्ज कर ली है |