16 जनवरी से बजेगी शहनाईयॉ
उत्तरायन में सभी शुभ कार्य विशेष पुण्यदायक होते है ज्योतिषाचार्य पं. धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि 14 जनवरी से सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जायेगा एवं सूर्यदेवता दक्षिणायन से उत्तरायन हो जावेगे इसी के साथ शुभ एवं सभी मांगलिक कार्यो की शुरूवात होगी उत्तरायन सूर्य हो जाने के साथ ही देवताओं के दिन की शुरूवात हो जाती है। मकर के सूर्य से देवताओं का दिन प्रारंभ होता है व कर्क के सूर्य से देवताओं की रात्रि प्रारंभ होती है अतः शुद्ध विवाह मुहूर्त 16 जनवरी को होने से शादीयों की शुरुआत होगी इसके बाद 21 दिन विवाह मुहूर्त रहेगे इसके बाद 16 फरवरी को शुक्र तारा अस्त होने से एक बार फिर 66 दिन अर्थात 2 माह 6 दिन विवाह मुहूर्त पर विराम रहेगा जो कि 23 अप्रैल के बाद ही विवाह शुरू हो सकेंगे। इस वर्ष देवशयनी एकादशी तक विवाह के मात्र 57 मुहूर्त ही निकलेंगे। विवाह मुहूर्त के अवरोध 2013 मेंऽ 16 फरवरी 2013 से 23 अप्रेल 2013 तक शुक्र का अस्त होने से फिर 66 दिन अर्थात 2 माह 6 दिन विवाह बन्द रहेंगे ऽ 5 जून 2013 से 3 जुलाई 2013 तक गुरू का अस्त होने से 28 दिन विवाह बन्द रहेंगे ऽ 19 जुलाई 2013 को देव शयन करने पर विवाह मुहूर्त पर 4 माह का विराम लग जायेगा एवं देवउठनी ग्यारस पर सूर्य अपनी नीच राशि तुला में होने से नही होगे विवाह 18 नवम्बर 2013 से ही विवाह प्रारंम्भ होगे ! विवाह मुहूर्त 2013 में 74 दिनऽ जनवरी - 16 17 18 21से24 28से 31 -11 दिन ऽ फरवरी-1 2 3 4 5 6 7 8 13 14 -10दिनऽ अप्रेल-24से 30- 7 दिनऽ मई-1 6 7 11 12 13 17 18 से 29- 19 दिनऽ जून-2 3 4 3 दिनऽ जुलाई-4 5 6 11 12 13 14- 7 दिनऽ नवम्बर-18 19 20 24से 30 -10 दिनऽ दिसम्बर - 2 4 5 6 10 11 12 -7दिन कुल -74 दिन