बच्ची का हुआ था अपहरण,बलात्कार और हत्या
लम्बे समय से नाबालिग बच्ची लापता थी | तलाश जारी थी | बच्ची तो नहीं मिली लेकिन उसका कंकाल जरूर मिला था | बच्ची के कपड़ो से पहचान हो सकी थी | की यह कंकाल उस लापता बच्ची का हैं .| जाँच में सामने आया की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर बलात्कार किया गया और हत्या कर फेंक दिया गया | नाबालिग बच्ची को न्याय दिलाने | सभी दाल व् समाजसेवियों ने पुलिस चौकी का घेराव किया |
सिंगरौली जिले के शासन चौकी की | खमरिया निवासी नाबालिक | रीता शाह के अपहरण एवं हत्या की घटना को लेकर आक्रोषित लोगों ने शासन पुलिस चौकी का घेराव किया | कहा जा रहा है की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था | बच्ची नाबालिग थी तो जाहिर हैं की कोई उसे बहला फुसलाकर ले गया होगा | मगर पुलिस यह कहकर पला झड़ती रही की बच्ची स्वैच्छा से गई हैं | और पुलिस के लापरवाही पूर्वक रवैये का नतीजा यह निकला की बच्ची नहीं बच्ची का कंकाल मिला | समाजसेवी व सभी दाल के नेताओं ने एक आवाज में कहा हैं की | जल्द से जल्द दोषी पुलिस मर्मियों के खिलाफ कार्यवाही हो और मृतक बच्ची व उसके परिवार वालों को न्याय मिल सके | पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की गई | कहा जा रहा हैं की दोषी पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को बचाने के प्रयास किये हैं | भाजपा विधायक सुभाष वर्मा भाजपा नेता रामनिवास शाह | आम आदमी पार्टी नेता संदीप शाह एबीवीपी बजरंग दल सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों मौजूद रहे | आपको बता दें की खम्हरिया निवासी छात्रा का आलम अंसारी नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया था | और उसका बलात्कार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया | लम्बे समय की तलाश के बाद | 10 जुलाई को बच्ची का कंकाल मिला | पीडि़त परिवार और तमाम स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है | उनका मानना है कि चौकी मे पदस्थ पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के बचाव का प्रयास किया है | प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा वही लोगों ने 24 घंटे का समय देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की और कहा की यदि गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो हम लोग अपना अगला कदम उठाएंगे | नाबालिक मृत बच्ची के परिवार को सांत्वना देने भाजपा सिंगरौली जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल बच्ची के घर पहुंचे | एडिशनल एसपी सिंगरौली प्रदीप सेन्डे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी जो आरोपी अनुसंधान में मिलेंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा |