एएसआइ व आरक्षक रिश्वत लेते पकडे गए
 RISHVAT

लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोरों को पकड़ा

 

ग्वालियर में  एएसआइ व आरक्षक को 2500 रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है  |  लोकायुक्त ने 2 हजार रुपये एएसआई के पेंट की जेब से बरामद किए हैं  | जबकि सिपाही से 500 रुपये बरामद किए |  यह कार्रवाई 10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद बंदी की पत्नी की शिकायत पर की गई है  | एसपी नवनीत भसीन ने दोनों  रिश्वतखोरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | 

तानसेन नगर में निवासी पुष्पा तोमर का पति दरियाब सिंह प्रॉपर्टी कारोबारी है |  किला गेट थाना पुलिस ने 10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में 4 जून को उसे गिरफ्तार किया था |  दरियाब  अभी न्यायिक हिरासत में है |  पुलिस के चालान पेश नहीं करने के कारण बंदी की कोर्ट से जमानत नहीं हो पा रही थी |  उसकी पत्नी कई दिनों से चालान पेश करने थाने के चक्कर लगा रही थी |  पुष्पा ने बताया कि एएसआइ आरपी गुनकर ने चालान पेश करने के लिए 5 हजार रुपये की डिमांड की थी | 1500 रुपये बतौर एडवांस एएसआइ को दे भी दिए थे  | गुरुवार को गुनकर ने उसे बाकी के  रुपये लेकर दोपहर में थाने बुलाया था |  इस पर लोकायुक्त ने 500 के पांच नोट देकर  पीड़िता को थाने भेजा और लोकायुक्त की टीम थाने के आसपास खड़ी हो गई | 

पुष्पा से एएसआइ ने 500-500 के 5 नोट लिए और एक नोट आरक्षक मुकेश पुत्र रामदास सिंह निवासी डीआरपी लाइन को थमा दिया | आरक्षक ने 500 रुपये फाइल में रखकर उसे अलमारी में रख दिया  |  पुष्पा के इशारा करते ही डीएसपी प्रद्युम्न सिंह पाराशर, इंस्पेक्टर कविंद्र सिंह व आराधना डेविस की टीम ने थाने के अंदर पहुंची और एएसआइ व आरक्षक को पकड़ लिया  |