अपराधी बेखौफ होकर अपराध को दे रहे अंजाम
  Assault and loot

पुलिसबल की कमी का फायदा उठा रहे अपराधी

 

अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं इस  का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है  कि एक आदतन अपराधी ने जेल से छूटने के अगले दिन ही | आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया | पहले उसने एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट की  | एक कियोस्क सेंटर संचालक से पैसा लूटा  और एक  दुकानदार के साथ मारपीट कर  फरार हो गया | 

पनवार थाना में इन दिनों अपराधियो द्वारा दिनदहाड़े बेखौफ होकर बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम  दिया जा रहा है और पुलिस  हाथ पर हाँथ रखकर बैठी रहती है |  एक दिन पहले ही जेल से छूटकर आये राहुल सिंह ने  स्थानीय पत्रकार शिखर सिंह   के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट  की  | उसके बाद रामबाग कस्बे में सतीश साहू के कियोस्क सेंटर पहुंचकर | दुकानदार को लाठी डंडों से  मारा और  दुकान के काउंटर में रखे रुपये लेकर फरार हो गया  | घटना की जानकारी लगते ही पनवार थाना प्रभारी शेर अली खान  अपने स्टाफ के साथ अपराधी की तलाश में मौके पर गए लेकिन अपराधी तब तक  भाग  चुका था |