नेताओं को गद्दार कहकर विरोध शुरू
कांग्रेस छोड़ बीजेपी सरकार में आकर पद लेने वाले नेताओं और मंत्रियों का जगह जगह विरोध शुरू हो गया है | काग्रेस विधायक के पद इस्तीफा देकर बी जे पी मे शामिल होने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बने प्रद्युम्न सिंह लोधी का उनके इलाके बडामलेहरा में जमकर विरोध हुआ और उन्हें काले झंडे दिखाए गए | वहीँ सांवेर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का लोगों ने जमकर विरोध किया |
कांग्रेस छोड़ के बीजेपी में आ कर पद लेने वालों के खिलाफ जनता में आक्रोश दिखने लगा है | कांग्रेस के साथ आम लोग भी ऐसे नेताओं को गद्दार की संज्ञा दे रहे हैं | ये इन नेताओं के साथ बीजेपी की भी मुश्किलें बढ़ा सकता है | बडामलेहरा सीट के काग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बन गए | लोधी का बडामलेहरा पहुंचने पर काग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों ने जमकर लोधी का विरोध किया | उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए | ऐसी ही एक खबर इंदौर से है | जहाँ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये मंत्री तुलसी सिलावट को भी विरोध का सामना करना पड़ा | साँवेर विधानसभा के बोडिया कांकरिया गाँव मे करणी सेना ने मंत्री तुलसीराम सिलावट की गाड़ी रोक कर विरोध प्रदर्शन किया | जब ये विरोध प्रदर्शन हुआ उस वक्त सिलावट के साथ में देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल भी थे |