भालुओं के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण
सिंगरौली में आये दिन भालुओं के जानलेवा हमले से ग्राम वासी परेशान हो चुके हैं | एक बार फिर एक भालू ने महिला पर हमला कर दिया | जिससे उसकी मौत हो गई | सिंगरौली के ग्राम करसुआ में भालू के हमले मे 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई | वही ग्राम बेतरिया मे भी भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई | भालुओं के लगातार हो रहे हमले से आसपास के गाँव के लोग दहशत में हैं | बताया जा रहा है की आये दिन महुआ के फऌ खाने के लिए जंगली भालू गांव में पहुंच जाते हैं | जिससे गाँव वालों को जान का खतरा बना हुआ है | घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे |और उन्होंने ग्रामीणों को जंगली जानवर से बचने के उपाय बताये |