उपयंत्री पर कमीशन मांगने का आरोप
 RISHVAT

पंचायत सचिवों ने की हटाने की मांग

 

छिंदवाड़ा में उपयंत्री पर काम के बदले कमीशन माँगने का आरोप लगाया गया  है  |  पंचायत सचिवों ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत दर्ज कराई है | और उपयंत्री को हटाने की मांग की है | 

छिंदवाड़ा के तामिया क्षेत्र  के उपयंत्री आर पी सोनी एक बार फिर अवैध वसूली के आरोप में घिर गए हैं | तामिया के पंचायत सचिवों द्वारा संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी और लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है | जिसमें बताया गया कि पंचायत  प्रभारी .ए .ई. आरपी सोनी के द्वारा  कुआं ,मेड़ |   मंधान तालाब आदि कार्य के लिए  कमीशन मांगा जाता है |  इसके साथ ही निर्माण कार्यों में हिस्सेदारी भी  मांगी जाती है | और  सचिवों को ब्लैकमेल किया जाता है  | जनपद पंचायत सचिवों ने आर पी सोनी को हटाने की मांग की है  |  नहीं हटाए जाने पर धरना देने की चेतावनी दी गई  |