सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा
 Satpura Tiger

आठ नए बाघों के जुड़ने से कुनबा हुआ 48

 

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है  | सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार में नए आठ सदस्य जुड़े हैं  |  सतपुड़ा में आठ नए शावकों के होने की पुष्टि के साथ वहां बाघों की संख्या 48 हो गई है  | 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व  में 8  शावक लोकेट हुए हैं  | जोकि पार्क प्रबंधन  और वाइल्ड लाइफ के लिए अच्छी खबर है |  एसटीआर में बाघ परिवार में 8 नए सदस्यों के जुड़ने के बाद अब उनका कुनबा 40 से बढ़कर 48 पर पहुंच गया है  | एसटीआर डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला के मुताबिक पिछले 6 माह में 8 शावक कर्मचारियों को दिखाई दिए हैं |  कैमरा ट्रैप में भी शावक आ रहे हैं | डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक 1 जुलाई से 30 सितंबर तक  पार्क  बंद रहेंगे |  लिहाजा पार्क के वन्य प्राणियों और जंगल की सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बढ़ाई गई है | पार्क में आवाजाही बंद होने से बाघों ने अपना नया इलाका बना लिया है यह अच्छा संकेत माना जा रहा  हैं | पर्यटकों को पिछले कई सालों से टाइगर के अच्छे दर्शन एसटीआर में हो रहे हैं |  संख्या बढ़ने से पर्यटकों को अब आसानी से टाइगर दिखाई दे रहे हैं  |  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व  में सालाना लगभग दो लाख पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचते हैं |  जिसमें से करीब 5 से 6 हजार विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं |  इस वर्ष कोरोना के चलते देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है  |