बिजली विभाग में नहीं हो रही सुनवाई
सिंगरौली में लोग बिजली कटौती और बढे हुए बिजली के बिल से परेशान हो चुके हैं | कई जगह ट्रांसफार्मर जल गए हैं | लेकिन शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे | सिंगरौली में शहर से लेकर गांव तक ट्रांसफार्मर जलने व बिजली की कटौती की शिकायत लगातार हो रही हैं | गांवों में बिजली नाम मात्र की रहती है | जबकि बिजली के बिल लगातार बढ़ के आ रहे हैं | लोगों का कहना है की बिजली का बिल नहीं भरने से तत्काल बिजली विभाग बिजली काट देता है | लेकिन बिजली कटौती की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता | गांव के लोगों ने बिजली विभाग की शिकायत अब कलेक्टर से की है | कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे का कहना है की गावों में बिजली के ट्रांसफार्मर जल गए हैं | 15 दिन से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अब तक लाइट नहीं आई है | कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिजली के खम्भों और तारों को भी नुकसान पहुँचाया जा रहा है | लेकिन प्रशासन खामोश है | आम आदमी परेशान है |