सड़क नहीं बनने से नाराज हैं ग्रामीण
  Road blocked

ग्रामीणों ने सीएम शिवराज से लगाईं गुहार 

 

रीवा में बहोत सारे  गाँव ऐसे हैं जहाँ अब तक सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है |  सड़क निर्माण के लिए कई बार टेंडर निकाले गए |  लेकिन जिम्मेदार सड़क निर्माण में आये पैसे को हड़प जाते हैं  |  ऐसा ही एक मामला गंगेव ब्लॉक का आया जहाँ  सिस्टम से तंग आकर |  ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है  | 

आज स्वतंत्रता के 72 साल भी ऐसे भी गांव हैं |  जहां न तो सड़क मार्ग हैं, न बिजली और ना ही  पेयजल की समुचित व्यवस्था  |  गंगेव  में पुरवा और हिरुडीह पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग अब पहचान में नहीं आ रहा |   इस सड़क मार्ग को तो वैसे पीडब्ल्यूडी ने ले रखा है | और कई मर्तबा इसके निर्माण का टेंडर भी जारी हुआ है | लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी  | इस सड़क मार्ग की समस्या को मप्र मानवाधिकार आयोग भोपाल में भी एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी द्वारा रखा जा चुका है | जिसके बाद  पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मेंटेनेंस के टेंडर भी हुए  | लेकिन पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार द्वारा एकबार फिर पूरा पैसा हजम कर लिया गया | 

ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारीयों को नहीं है | ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर और स्थानीय विधायक से की | फिर भी सड़क नहीं बन पाई |  जिसके चलते ग्रामीणों  में काफी रोष है  | ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सड़क निर्माण के लिए अपील की है | अगर सड़क नहीं बन सकती तो धान की खेती कर दी जाय और इससे निकलने वाले चावल को ठेकेदार और अधिकारीयों को बाँट दिया जाय |