शनिवार और रविवार को होगा पूर्णतः लाकडाउन
 Corona Awareness Rally

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लिया गया फैसला 

 

अब बात सिंगरौली की | जहाँ  कोरोना पाजिटिव मरीजों  की संख्या लगातार बढाती जा रही है | जिसके चलते प्रशासन ने दो दिन यानी शनिवार और रविवार को पूर्णतया  लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है | इसके साथ ही कोरोना को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है | 

सिंगरौली में लगातार संख्या बढ़ने से  आमजन के साथ ही  जिला प्रशासन भी चिंतित है  | जिला प्रशासन द्वारा  2 दिन शनिवार व  रविवार को  जिले में पूर्णतह लाक डाउन करने का आदेश दिया गया है |  जिले में कोरोना जागरूकता रैली शुरू  की गई है |  जिसमें कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ,पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह  , नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह सहित   जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे | इस दौरान पुलिस की गाड़ी में कोरोना से बचने के गाने बजाये जा  रहे थे | प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को मास्क  लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही थी |