जिले के 11 गावों का पायलट प्रोजेक्ट में चयन
 Drone survey

ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण के तहत ड्रोन से सर्वे

 

डिंडौरी के बाद हरदा जिले के 11 गांवों को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत लिया गया है |  जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी की जमीन का सर्वे दिल्ली से आई टीम ने ड्रोन कैमरे के जरिए किया | 

हरदा में दिल्ली से आई टीम ने ड्रोन के जरिए  ग्राम झाड़पा का सर्वे किया |  ड्रोन के जरिए 35 मिनट में  30  एकड़ जमीन का सर्वे किया गया है. | हल्का पटवारी संदीप सोनारे ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत | हरदा जिले के 11 गांवों में ड्रोन के जरिए आबादी सर्वे का काम शुरू किया गया है |  राजस्व विभाग ने आरआई और पटवारियों के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन को चिंहित करने के लिए टीमों का गठन किया है |  इस काम में ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक और कोटवारों को लगाया गया है | हर परिवार के रहवासी क्षेत्र का नक्शा तैयार कर राजस्व रिकार्ड तैयार किया जाएगा |  जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में कब्जाधारियों को जमीन का मालिकाना हक मिल सकेगा |  उन्हें भवन निर्माण के लिए बैंकों से लोन भी मिल पाएगा |  इसके  साथ ही पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों से लगान वसूल कर  | गांव का विकास कार्य किया जा सकेगा  |