माता-पिता शिक्षक और मेहनत को दिया श्रेय
मध्यप्रदेश बोर्ड के बारवी क्लास के रिजल्ट में रीवा की ख़ुशी सिंह ने आर्ट में टॉप किया है | ख़ुशी ने इन सब का श्रेय अपने परिवार और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है | मध्यप्रदेश के बारवी में त्योंथर तहसील की खुशी सिंह ने 486 अंको के साथ कला विषय में पहला स्थान प्राप्त किया | खुशी सिंह के पिता रमेश प्रताप सिंह पेशे से किसान हैं | और उनकी माँ सीमा सिंह गृहणी हैं | ख़ुशी एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं | ख़ुशी ने बताया की वे कभी ट्यूशन नहीं गई | ख़ुशी की घर की आर्थिक हालात बेहद कमजोर है | इसके बावजूद भी खुशी दिन रात सिलेबस तैयार कर पढ़ाई करती थी | खुद तो पढ़ती ही थी साथ मे अपने छोटे भाई बहनों को भी पढ़ाया करती थी | खुशी सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय खुद की मेहनत और अपने परिवार को दिया है |