शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्यवाई
छिंदवाड़ा में शासकीय जमीन पर दबंगो ने कब्ज़ा कर लिया है | इस मामले को लेकर ग्रमीणों के शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाई नहीं की है |
परासिया के हर्रई ग्राम पंचायत में लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि है | शासकीय भूमि पर दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा है | ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ शासन को शिकायत की गई | लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है | सरपंच का कहना है कि शासन को 2 वर्षों से शिकायत की जा रही है | लेकिन शासन इन कब्जा धारियों को हटा नहीं पा रहा है | और शासकीय जमीन पर निरंतर कब्जा बढ़ता जा रहा है |