कलेक्टर ने खरीदी बुजुर्ग से सारी सब्जी
कोरोना काल में छत्तीसगढ के दुर्ग जिले मे तात्कालीन कलेक्टर अंकित आनन्द के सामने एक ऐसा भावनात्मक पल सामने आया था | जब लॉकडाउन में उन्होंने बुजुर्ग महिला से उसकी सारी सब्जी खरीद ली और उसे घर भेजा | किसी ने इस घटना को मोबाइल मे कैद कर लिया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | दरअसल अप्रेल माह मे दूसरा लाकडाउन किया गया था | तब लॉकडाउन में प्रशासनिक तैयारी को परखने के लिए कलेक्टर अंकित आनंद और एसपी अजय यादव निकले थे | इसी दौरान जब पुलिस प्रशासन की टीम शनिचरी बाजार पहुंची, तो वहीं एक बुढ़ी अम्मा सब्जी बेचती दिखी | तय वक्त के बाद भी बुढ़ी अम्मा सब्जी बेच रही थी, लिहाजा कलेक्टर अंकित आनंद की नजर उन पर पड़ गयी | अंकित आनंद उस महिला की तरफ बढ़े तो एसपी अजय यादव और उनकी टीम भी उस ओर बढ़ चली | अचानक पुलिस वालों और अधिकारियों को अपनी तरफ आता देख महिला बुरी तरह डर गयी | कलेक्टर अंकित आनंद ने बड़े ही आत्मीयता से महिला से कहा कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा | और वो अब इस तरह से सब्जी नहीं बेच सकती | कलेक्टर ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो महिला पूरी तरह से निराश हो गयी | इधर कलेक्टर ने जब अम्मा के मुरझाये चेहरे को देखा तो तुरंत उसकी परेशानी समझ ली और फिर तुरंत अपने पॉकेट से 200 रुपये निकालकर महिला को दिये और बोले- मैं तुम्हारी सारी भाजी खरीद लेता हूं, अब आप यहां से तुरंत घर चली जाओ | कलेक्टर ने जैसे ही पैसे थमाये, अम्मा के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा | कलेक्टर ने सब्जी वाली से सारी भाजी खरीद ली और घर भेज दिया | कलेक्टर के इस भावनात्मक कार्य को देख कर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी भी कायल हो गये| और वहीं कलेक्टर के सम्मान में तालियां बजानी शुरू कर दी | अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |