गुना के बाद अब देवास में अतिक्रमण के नाम पर काण्ड
देवास के पास अतवास में जब एक खेत में खड़ी फसल पर सरकारी अमले ने बुलडोजर चलाया तो पीड़ित महिला ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया | इससे वह महिला बीस प्रतिशत से ज्यादा जल गई | उसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है | इस घटना से नाराज लोगों ने राजस्व और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया | लगता है गुना की घटना से न सरकार ने सबक लिया है और न प्रशासन ने | अब प्रशासनिक दादागिरी की तस्वीर देवास के सतवास से सामने आयीं हैं | जहाँ सड़क निकालने के लिए सरकारी अमले ने एक खेत में खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया | प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों ने अपनी जमीन के साथ सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण कर फसल लगा दी थी | जिसे हटाने की कारवाही की जा रही थी | जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कुछ लोगों के दबाव में उनकी जमीन से फसल उजाड़ कर रास्ता बनाने का काम अधिकारी कर रहे थे | प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण के नाम पर फसल को रौंदना शुरू कर दिया | जिससे नाराज होकर किसान की पत्नी ने आत्मदाह की कोशिश की | इसके बाद गॉव के लोग नाराज हो गए और उन्होंने प्रशासनिक अमले को वहां से खदेड़ दिया | प्रशासन का कहना है उनकी टीम पर ग्रमीणों ने हमला किया है | जिससे इसमें पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट पहुंची | राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट पहुंची | पटवारी किशोर चावरे की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है |