ऑनलाइन पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश
 Disclosure

बुजुर्ग के अकाउंट से निकाले थे तीन लाख रूपये

 

 

बैंक से ऑनलाइन  फर्जीवडा कर पैसे निकालने वाले अन्तराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश   किया है | छतरपुर पुलिस ने  बताया की  ये गिरोह एटीएम ब्लॉक के नाम पर ग्राहकों को कॉल करता था  | और पासवर्ड लेकर  ग्राहक के अकाउंट से पैसे निकाल लेता था | 

छतरपुर में  65 साल के बुजुर्ग अशोक कुमार सक्सेना के अकाउंट  से  | फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह ने एटीएम ब्लाक के नाम पर  तीन लाख की ठगी कर ली   |  यह गिरोह इतना शातिर है कि इसने फरियादी को फोन कर उनके एटीएम ब्लाक होने की बात कही |  फिर  उनके एटी एम का नंबर माँगा  | और फिर ओटीपी  लेकर बुजुर्ग के एकाऊंट से पांच बार मे तीन लाख रूपये निकाल लिया | बुजुर्ग  की शिकायत पर  पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए  | बैंक और सायबर सेल की मदद से  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |  इनमे से दो आरोपी भोपाल और एक सीहोर से पकडा गया  | जबकि एक आरोपी फरार है  | जो की झारखण्ड का रहने  वाला बताया जा रहा है | पुलिस को इनके पास से ठगी के एक लाख पांच हजार रूपये ,सात एटीएम कार्ड  ,10 अलग अलग बैक की चैकबुक ,सात पासबुक मिली है |