शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाई
सिंगरौली में उचित मूल्य की दूकान पर सेल्समैन द्वारा राशन में कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है | लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की है | बताया जा रहा है की सेल्समैन कम अनाज की तौल करता है | और विरोध करने पर अभद्र भाषा का उपयोग करता है |
लाकडाउन के चलते सरकार गरीबों को सस्ते दाम पर राशन उपलब्ध करा रही है | लेकिन उचित मूल्य की दूकान पर सेल्समैन की मनमानी के चलते | गरीबों का राशन हड़पने का काम किया जा रहा है | ऐसा ही एक मामला मोरवा के वार्ड क्रमांक 9 से आया है | जहाँ सेल्समैन द्वारा राशन कम दिया जा रहा है | और आवाज उठाने पर सेल्समैन गाली गलौच करने लगता है | पूर्व पार्षद प्रवीण तिवारी ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है | और ऐसे लापरवाह सेल्समैन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है |
गौरतलब है की पहले भी सेल्समैन के खिलाफ खाद्य अधिकारी से शिकायत की गई थी | पर खाद्य अधिकारी तो उनपर मेहरबान नजर आये | आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला से जब इस बारे में पूछा गया तो वह अनजान बने रहे | अब सवाल यह है की क्या अधिकारीयों की भी इसमें मिली भगत है | या रसूख के चलते अधिकारी सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाई नहीं करते |