आरोपियों के खिलाफ नहीं दर्ज की गई FIR
रीवा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखे जाने का मामला सामने आया है | पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पनवार थाने में वे रिपोर्ट लिखाने गए थे | जहाँ एक सादे कागज में रिपोर्ट लिखी गई | लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नहीं की गई | जिसके बाद परिजनों ने एसपी से इन्साफ की गुहार लगाईं है | जवा के पनवार थाने में रेप पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई | बताया जा रहा है की तीन दबंगों द्वारा युवती का दुष्कर्म किया गया | जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने थाने में की | लेकिन थाने में उसकी एफआईआर तक नहीं लिखी गयी | वहीं घटना के बाद से पीड़िता का परिवार रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहा है | पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत रीवा के अजाक थाने में की है | परिवार का आरोप है की घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी | आरोपी खुलेआम घूम रहे है | लेकिन स्थानीय पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही | पीड़ित युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाईं है |